
युवाओं को मिलेगा रोजगार का बड़ा अवसर
न्यूज़ चक्र, कोटपूतली, 21 अक्टूबर। कोटपूतली-बहरोड़ जिले के घिलोठ औद्योगिक क्षेत्र में जल्द ही प्रदेश का पहला इलेक्ट्रिक बस मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट स्थापित होने जा रहा है। राज्य सरकार ने नीमराणा तहसील के घिलोठ इंडस्ट्रियल एरिया में 2 लाख 65 हजार 329 वर्गमीटर (65.56 एकड़) भूमि का आवंटन पीएमआई इलेक्ट्रो मोबिलिटी सॉल्यूशन्स प्राइवेट लिमिटेड को किया है। इस परियोजना में शुरुआती चरण में लगभग 1200 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित है।
इस प्लांट में ई-बसों के साथ-साथ बस बॉडी, मोटर, बैटरी, वायर हार्नेस और अन्य स्पेयर पार्ट्स का भी निर्माण किया जाएगा। राज्य सरकार की त्वरित कार्यवाही के चलते भूमि आवंटन की प्रक्रिया रिकॉर्ड समय में पूरी की गई है।

कंपनी के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास पर मुलाकात कर भूमि आवंटन में तेजी लाने के लिए सरकार का आभार व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि औद्योगिक विकास, रोजगार सृजन और बुनियादी सेवाओं के विस्तार के लिए सरकार लगातार निर्णायक कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट ‘मेक इन इंडिया’ के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक अहम मील का पत्थर साबित होगा। इस प्लांट के माध्यम से राजस्थान इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण के क्षेत्र में देश का प्रमुख केंद्र बनकर उभरेगा।
उन्होंने बताया कि प्रदेश के युवाओं को इलेक्ट्रो मोबिलिटी सेक्टर में प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष दोनों रूपों में रोजगार के व्यापक अवसर पैदा होंगे। साथ ही, ई-बसों के संचालन से राज्य में हरित ऊर्जा और पर्यावरण अनुकूल परिवहन को भी बढ़ावा मिलेगा।
बैठक में मुख्यमंत्री कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी तथा पीएमआई इलेक्ट्रो मोबिलिटी सॉल्यूशन्स के प्रबंध निदेशक सतीश कुमार जैन, मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. आंचल जैन, कार्यकारी निदेशक गजेन्द्र यादव, निदेशक दीपांशु द्विवेदी और प्लांट हैड हरीश यादव उपस्थित रहे।
Discover more from News Chakra
Subscribe to get the latest posts sent to your email.





🪷 आभार संदेश
हम राजस्थान सरकार का हृदय से धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने कोटपूतली-बहरोड़ ज़िले के घिलोठ औद्योगिक क्षेत्र में प्रदेश का पहला ई-बस मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करने की पहल को स्वीकृति दी।
यह परियोजना न केवल राजस्थान को हरित परिवहन (Green Mobility) के क्षेत्र में अग्रणी बनाएगी, बल्कि प्रदेश के युवाओं के लिए हज़ारों रोजगार अवसर भी सृजित करेगी।
हम विशेष रूप से उन सभी समाजसेवकों, जनप्रतिनिधियों और स्थानीय प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करते हैं जिनके सहयोग और प्रयासों से यह परियोजना साकार हो रही है।
उनकी दूरदृष्टि और प्रदेश के विकास के प्रति प्रतिबद्धता ने राजस्थान को एक नए औद्योगिक युग की ओर अग्रसर किया है।
यह ई-बस प्लांट हमारे प्रदेश के युवाओं के लिए रोज़गार, तकनीकी प्रशिक्षण और आत्मनिर्भरता का प्रतीक बनेगा।
युवा शक्ति बहरोड
खिलाड़ी भाइयों बहरोड
Mr. Shivaji