न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। कोटपूतली के निकट राजमार्ग स्थित श्री सैन मंदिर में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता वैध श्यामलाल सैन ने की। बैठक में श्री सैन मंदिर समिति के सफल रजिस्ट्रेशन की खुशी में सदस्यों ने लड्डू वितरित कर उत्सव मनाया।

श्री नारायणी सेना के अध्यक्ष ओमप्रकाश सैन ने बताया कि राजस्थान सरकार के सहकारिता विभाग द्वारा समिति का पंजीकरण प्रमाण पत्र जारी किया गया है। वित्तीय सलाहकार बनवारीलाल सैन ने बताया कि “श्री सैन मंदिर विकास प्रबंध एवं समाज उत्थान समिति” का रजिस्ट्रेशन समिति के सचिव ओमप्रकाश सैन के अथक प्रयासों से संभव हुआ। समिति का गठन समाज के वरिष्ठ सदस्य रामुतार सैन बेरी के मार्गदर्शन में किया गया था।
समिति में अध्यक्ष पद पर नेतराम सैन (रामपुरा), सचिव पद पर ओमप्रकाश सैन (कोटपूतली), और कोषाध्यक्ष पद पर भम्भुराम सैन (कोटपूतली) को नियुक्त किया गया। मंदिर अध्यक्ष वेदप्रकाश ने जानकारी दी कि समिति में आजीवन 51 सदस्य होंगे और इसका कार्यकाल दो वर्ष का रहेगा। मंदिर संचालन की पारदर्शिता बनाए रखने के लिए समय-समय पर चुनाव भी कराए जाएंगे।
बैठक के दौरान नवनियुक्त सदस्यों ने अपने-अपने कार्यभार ग्रहण किए और जिम्मेदारियों का बंटवारा किया। साथ ही, समाज के उत्थान से जुड़े विभिन्न प्रस्तावों पर भी चर्चा की गई। समिति के सभी सदस्यों ने समाज को एक नई दिशा देने और समाज के कल्याण हेतु कार्य करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर पूर्व प्रधान छीतरमल, परगना प्रधान रामकिशन, संजय सैन, मालाराम सैन, सतबीर सैन, ओमप्रकाश सैन, योगेश सैन, दिनेश सैन, हीरालाल सैन, कृष्ण सैन, भोलाराम सैन, अजय सैन सहित समाज के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Leave a Reply