अध्यापिका ने मांगी सीएल, तो संस्था प्रधान ने बरसाए थप्पड़ व रजिस्टर
पीड़ित अध्यापिका की बिगड़ी तबीयत, विद्यालय स्टाफ ने कराया अस्पताल में भर्ती
न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। वो शिक्षक अपने विद्यार्थियों को क्या शिक्षा देंगे, जो खुद ही विद्यालय में एक दूसरे के सर के बाल नोंच- नोंच कर लड़ते हों। जी हां, जिला कोटपूतली बहरोड के एक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां महिला संस्था प्रधान ने पहले अपनी ही महिला सहकर्मी पर रजिस्टर उठाकर मारा और फिर दोनों अध्यापिकाएं एक दूसरे से गुथ्मगुथ्था होकर लड़ती रही और पूरा स्टाफ व बच्चे देखते रहे। मामला कोटपूतली के खेड़की वीरभान की बोहरा श्री रामजी लाल यादव राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का है।
घटना के बाद पीड़ित अध्यापिका की तबीयत खराब हो गई जिस पर विद्यालय स्टाफ ने उसे कोटपूतली के राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां अध्यापिका का अस्पताल में इलाज जारी है। वही मौके पर जांच के लिए पहुंची कोटपूतली थाना पुलिस को स्टाफ ने बताया कि संस्था प्रधान आए दिन ज्यादती करती हैं और संस्था प्रधान की मनमानी के चलते विद्यालय स्टाफ व विद्यार्थी परेशान हैं। विद्यालय स्टाफ ने संस्था प्रधान पर जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल कर स्टाफ को अपमानित करने का आरोप भी लगाया है।
इधर पीड़ित अध्यापिका सन्नी तंवर ने बताया कि प्रधानाचार्या अनीता मीणा ने उन्हें रजिस्टर व थप्पड़ों से मारा। जिससे उनके चेहरे व हाथ पर खरोंच आई है। वह तबीयत खराब होने पर बीडीएम अस्पताल में इलाज ले रही है। पीड़ित अध्यापिका ने बताया कि वह विद्यालय में वरिष्ठ अध्यापिका के पद पर कार्यरत हैं। आज तबीयत खराब होने की वजह से वह मैडम से सीएल मांगने गई थी। जिस पर प्रधानाचार्या अनीता मीणा का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। प्रधानाचार्या ने आव देखा ना ताव, रजिस्टर उठाकर वरिष्ठ अध्यापिका सन्नी तंवर पर दे मारा।
इसके बाद अध्यापिका की आवाज सुनकर विद्यालय स्टाफ पहुंचा तो एक अध्यापिका ने इस वाकया का वीडियो बनाने की कोशिश की तो प्रधानाचार्या ने अध्यापिका का मोबाइल फोन छीन कर उसे जमीन पर गिराकर तोड़ दिया।
घटना के बाद विद्यालय स्टाफ संगीता, रेखा, सुनील, कविता, अनीता, निशा, राकेश व लल्लू राम ने विभागीय अधिकारियों को घटना से अवगत कराया व संबंधित पुलिस थाने को सूचना दी। जिस पर पुलिस ने आकर मामले की जांच भी की। घटना पर विद्यालय स्टाफ व पीड़ित अध्यापिका की ओर से थाने में रिपोर्ट दी गई है।
इधर विद्यालय में इस शर्मसार घटना की खबर जैसे ही गांव वालों तक पहुंची। गांव में रोष का माहौल है व शिक्षा विभाग से संबंधित प्रधानाचार्या पर कार्यवाही की मांग की गई है।
0 Comment