रांची. महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी (Women’s Asian Champions Trophy) के सेमीफाइनल में शनिवार को भारत (India) ने कोरिया (Korea) को 2-0 से हराया। इसी के साथ भारत फाइनल में पहुंचा गया है। भारत के लिए अनुभवी सलीमा टेटे और वैष्णवी विट्ठल ने दो गोल किए।
लीग चरण में अपने पांचों मैच जीतने वाली भारतीय टीम को कोरिया ने कड़ी टक्कर दी। कोरिया के खिलाड़ी हालांकि भारतीय रक्षापंक्ति को भेदने में विफल रहे। फाइनल में भारत का मुकाबला जापान ने होगा जिसने दिन के एक अन्य सेमीफाइनल में हांगझोउ एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता चीन को 2-1 से हराया।
𝐈𝐍𝐃𝐈𝐀 𝐈𝐍𝐓𝐎 𝐓𝐇𝐄 𝐅𝐈𝐍𝐀𝐋𝐒!
Khelte hum ekdum powerful hai, aur ab jeet ek kadam dur hai.#HockeyIndia #IndiaKaGame #JWACT2023 pic.twitter.com/J8ltho0pP5
— Hockey India (@TheHockeyIndia) November 4, 2023
भारत ने कोरिया के खिलाफ मैच के 11वें मिनट में सलीमा के गोल से बढ़त बनाने के बाद अपना दबदबा बनाये रखा। वैष्णवी ने 19वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदल कर इस बढ़त को दोगुना किया। टीम ने इसके बाद कोरिया को गोल से दूर रखा। इससे पहले शुरुआती सेमीफाइनल में लुओ टियानटियान ने मैच के 11वें मिनट में चीन को बढ़त दिला दी थी लेकिन जापान ने अच्छी वापसी की। टीम के लिए उरता काना (34वें मिनट) और सुजुकी मियू (44वां मिनट) ने गोल दागे।
भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान सविता पुनिया ने कहा, “टीम ने जिस आक्रामकता के साथ खेला, उससे वे फाइनल में जाने और फाइनल जीतने की हकदार थीं। मैच कठिन था लेकिन हमें विश्वास था कि अगर हम अच्छा खेलेंगे तो फाइनल में पहुंचेंगे।” (एजेंसी इनपुट के साथ)
#WATCH | Ranchi: Captain of Indian women’s hockey team Savita Punia says, ” With the kind of aggression the team played, they deserved to go into the final and also win the final…the match was difficult but we had faith that if we play well we will reach the finals” pic.twitter.com/54RPoxKdiY
— ANI (@ANI) November 4, 2023
PC : enavabharat
News Chakra