Women’s Hockey Qualifier | महिला ओलंपिक क्वालीफायर में जर्मनी ने मारी बाजी, चिली को 3-0 से हराया

Womens Hockey Qualifier %E0%A4%AE%E0%A4%B9%E0%A4%BF%E0%A4%B2%E0%A4%BE %E0%A4%93%E0%A4%B2%E0%A4%82%E0%A4%AA%E0%A4%BF%E0%A4%95 %E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%B5%E0%A4%BE%E0%A4%B2%E0%A5%80%E0%A4%AB%E0%A4%BE%E0%A4%AF%E0%A4%B0 %E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82 %E0%A4%9C%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%AE%E0%A4%A8%E0%A5%80 %E0%A4%A8%E0%A5%87


जर्मनी ने चिली को हराया
जर्मनी ने चिली को हराया

Loading

रांची: खिताब के प्रबल दावेदार जर्मनी (Germany) ने दमदार प्रदर्शन करते हुए शनिवार को यहां अपने से कम रैंकिंग के चिली (Chile) को 3-0 से हराकर एफआईएच महिला ओलंपिक हॉकी क्वालीफायर (FIH Women’s Olympic Hockey Qualifier) में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की।

विश्व में पांचवें नंबर की टीम जर्मनी ने पूल बी के शुरुआती मैच में सेलिन ओरुज़ (7वें मिनट), जेटे फ्लेस्कट्ज़ (10वें) और लिसा नोल्टे (38वें) के गोल की मदद से दुनिया की 14वें नंबर की टीम चिली पर आसान जीत दर्ज की। जर्मनी ने उम्मीद के अनुरूप आक्रामक शुरुआत की और मैच में अधिकतर समय अपना दबदबा बनाए रखा। चिली की टीम टुकड़ों में ही अच्छा प्रदर्शन कर पाई।

यह भी पढ़ें

जर्मनी ने दूसरे मिनट में ही पेनल्टी कार्नर हासिल किया लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पाया। ओरुज़ ने हालांकि जल्द ही दूसरे पेनल्टी कार्नर को गोल में बदल दिया। इसके तीन मिनट बाद फ्लेस्कट्ज़ ने मैदानी गोल दागा। इसके बाद चिली ने भी दो पेनल्टी कार्नर हासिल किये लेकिन वह उनका फायदा नहीं उठा पाया। नोल्टे ने 38वें मिनट में मैदानी गोल करके जर्मनी की जीत सुनिश्चित की।

(एजेंसी)


PC : enavabharat
News Chakra

    Discover more from News Chakra

    Subscribe to get the latest posts sent to your email.

    Categories:
    NEWS CHAKRA