WPL 2024 Play-off: MI vs RCB

Loading

नवभारत स्पोर्ट्स डेस्क: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने महिला प्रीमियर लीग के बेहद रोमांचक एलिमिनेटर मुकाबले में गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस को करारी शिकस्त दी है। आरसीबी ने मुंबई को पांच रन से हरा कर WPL के फाइनल में जगह बना ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलोर ने 135 रन बनाए थे । हालांकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम 130 रन ही बना सकी।

RCB ने दिया था 136 रन का लक्ष्य

पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर, मुंबई इंडियंस के खिलाफ महिला प्रीमियर लीग के एलिमिनेटर में छह विकेट पर 135 रन ही बना सकी। RCB कि तरफ से एलिसे पैरी ने सर्वाधिक 66 रन बनाये थे लेकिन उन्हें दूसरे छोर से साथ नहीं मिल सका। मुंबई के गेंदबाजों ने पावरप्ले के चार ओवरों के भीतर आरसीबी के तीन विकेट 24 रन पर गिरा दिये थे। जिसके बाद टीम पूरी तरह से उभर नहीं पाई थी।



PC : enavabharat

News Chakra