Close

ट्रैक्टरों के काफिले के साथ यादव का गांव में दौरा, कहा- कोटपूतली को नहर के पानी से जोड़ेंगे

ट्रैक्टरों के काफिले के साथ यादव का गांव में दौरा, कहा- कोटपूतली को नहर के पानी से जोड़ेंगे
NEWS CHAKRA
  • Publishedनवम्बर 18, 2023

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा चौथी बार प्रत्याशी बनाये गये गहलोत सरकार के उच्च शिक्षा व गृह राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव द्वारा क्षेत्र के विभिन्न गांवों व ढ़ाणियों में शुरू किया गया जनसम्पर्क अभियान व जन विश्वास संवाद कार्यक्रम निरन्तर जारी है।

Screenshot 20231118 183335 VideoPlayer

यादव ने शनिवार को रघुनाथपुरा, पाथरेड़ी, आसपुरा, भैंसलाना, सुजात नगर, बिठलोदा, मीरापुर फॉर्म, द्वारिकपुरा, जीणगौर, चौलावा की ढाणी, दांतिल, गुलाबगढ़, भोलाड़ा सिरसोड़ी, छोटी कोटडी व तालवा सहित क्षेत्र में जनसम्पर्क कर क्षेत्रवासियों से कांग्रेस पार्टी के पक्ष में वोट मांगे। यादव का ग्रामीणों द्वारा जोरदार स्वागत व अभिनंदन किया गया।

इस दौरान जगह- जगह ट्रैक्टर व बाईक रैली के साथ यादव का अपार जोश एवं उत्साह के साथ युवा शक्ति ने स्वागत करते हुए कोटपूतली से कांग्रेस पार्टी की जीत की हुंकार भरी।

Screenshot 20231118 183433 VideoPlayer

विभिन्न स्वागत व नुक्कड़ सभाओं को सम्बोधित करते हुए यादव ने कहा कि कोटपूतली जिला बन चुका है। अब यहां उधोग- धंधों, रोजगार, व्यवसाय, शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं का इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार करना है। यादव ने काँग्रेस पार्टी को विजयी बनाने का आव्हान करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर कोटपूतली को नहर के पानी से जोड़ेंगे।