हाईवे की सर्विस लाइन पर टकराए दो डंपर ट्रक, चालक की मौत
न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। पनियाला नांगल चौधरी मेगा हाईवे पर आज सुबह 5 बजे के करीब दो डंपर ट्रक आपस में टकरा गए। इस हादसे में एक डंपर के चालक की मृत्यु हो गई। मौके पर पहुंची पनियाला थाना पुलिस ने मृतक के शव को बीडीएम जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।
पनियाला थाना पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मेगा हाईवे पर पनियाला के नजदीक परिवहन विभाग की पुरानी चेक पोस्ट के सामने सर्विस लाइन पर यह हादसा हुआ। इस हादसे में पीछे चल रहे डंपर का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे बीडीएम अस्पताल भिजवाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान शाहिद पुत्र अतर खान, उम्र 30 साल, सोहना पलवल के रूप में हुई है। मृतक के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पनियाला थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।