News Chakra

कोटपूतली से प्रकाशित हिन्दी समाचार पत्र की अधिकृत वेबसाईट

हादसा: डंपर की चपेट में आए मोटरसाइकिल सवार, एक की मृत्यु

न्यूज़ चक्र कोटपूतली। पनियाला पुलिया के नीचे सर्विस लाइन पर एक डम्पर व मोटरसाइकिल की भिड़ंत में मोटरसाइकिल सवार दो युवक गंभीर घायल हो गए जिनमें से एक की मृत्यु हो गई। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पनियाला थाना पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर डंपर को जब्त कर लिया है।

IMG 20210921 WA0016

मृतक 24 वर्षीय अजीत पुत्र बनवारी पनियाला के निकट मोरदा गांव निवासी था। परिजनों ने बताया कि दोनों युवक मोटरसाइकिल से सर्विस लाइन से होकर घर लौट रहे थे, इसी दौरान दिल्ली की ओर से आए एक डम्पर ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पनियाला थाना पुलिस ने घटना की जानकारी जुटाई है।

Screenshot 20210921 173634 WhatsApp