Home Rajasthan News Kotputli 11 विद्यालयों के 52 स्काउट, 9 रोवर्स ले रहे हैं प्रशिक्षण

11 विद्यालयों के 52 स्काउट, 9 रोवर्स ले रहे हैं प्रशिक्षण

1
IMG 20210930 WA0031

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ कोटपूतली के तत्वावधान में आयोजित राज्य पुरस्कार प्रशिक्षण शिविर के चतुर्थ दिवस का ध्वजारोहण स्थानीय संघ के उप प्रधान श्रीमती अनीता मिश्रा एवं मानव स्थली उच्च माध्यमिक विद्यालय के संस्था प्रधान दुर्गा प्रसाद मिश्रा के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। शिविर संचालक सीताराम गुप्ता ने बताया कि शिविर में 11 विद्यालयों के 52 स्काउट एवं नो रोवर्स प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

श्री दुर्गा प्रसाद मिश्रा ने बालकों को संबोधित करते हुए कहा कि स्काउट सेवा का पर्याय है। स्काउटिंग के माध्यम से बालक एक दूसरे से सामंजस्य स्थापित कर जीवन जीने की कला सीखता है और स्काउटिंग से ही आदर्श नागरिकों का निर्माण होता है।

इससे पूर्व श्री मिश्रा का स्वागत मुकेश सिंह सैनी रोवर लीडर द्वारा स्कार्फ पहनाकर किया गया। मंच संचालन हंसराज यादव, सचिव स्थानीय संघ द्वारा किया गया। इस अवसर पर देवराज कुमावत, बिशन लाल सैनी, हंसराज रावत व पप्पूराम यादव सहित अन्य स्काउट मास्टर उपस्थित रहे।

1 COMMENT

Comments are closed.

Exit mobile version