Home Rajasthan News Jaipur KOTPUTLI: कोटपूतली – नीम का थाना रोड पर डंपर में लगी आग,...

KOTPUTLI: कोटपूतली – नीम का थाना रोड पर डंपर में लगी आग, एक मौत

0
Screenshot 20210930 225202 WhatsApp

न्यूज़ चक्र कोटपूतली। कोटपूतली नीमकाथाना स्टेट हाईवे पर चोटिया के समीप पीपली स्टैंड पर दो डंपर विद्युत लाइन की चपेट में आ गए। हादसे में एक डंपर के चालक की करंट से मौके पर मौत हो गई है।

हादसा देर रात करीब 10:00 बजे का है। जानकारी के अनुसार कोटपूतली नीम का थाना रोड पर चोटिया के समीप पीपली स्टैंड पर बने सड़क के गहरे खड्डे को भरने के लिए एक डंपर डस्ट खाली कर रहा था और एक दूसरा डंपर उसके पीछे खड़ा था। इस दौरान डंपर का ऊपरी हिस्सा ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइन को छू गया, पीछे खड़े डंपर के चालक ने देखा तो वह चालक को सूचित करने के लिए दौड़ा लेकिन इस दौरान तार टूट कर सूचित करने जा रहे दूसरे डंपर के चालक पर गिर गया। चालक की विद्युत करंट से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

सूचना पर सरूण्ड थाना पुलिस मौके पर पहुंची है। हादसे में विद्युत लाइन का तार टूट कर डंपर पर गिर जाने से डस्ट खाली कर रहे डंपर में आग लग गई। जिसके बाद स्थानीय निवासियों व कोटपूतली से पहुंची दमकल द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।

Exit mobile version