Home Rajasthan News Jaipur 37 RAS अधिकारियों के तबादले, एपीओ आरएएस सुनीता मीणा को भी मिली...

37 RAS अधिकारियों के तबादले, एपीओ आरएएस सुनीता मीणा को भी मिली पोस्टिंग

0

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। राजस्थान सरकार के कार्मिक विभाग ने 37 आरएएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है। जिनमें ज्यादातर अधिकारियों को रिक्त चल रहे पदों पर पदस्थापन किया है।

पदस्थापन सूची में पदस्थापन आदेशों की प्रतीक्षा में चल रहे 5 आरएएस अधिकारियों को भी पोस्टिंग दी गई है। हाल ही में कोटपूतली से एपीओ की गई आरएएस सुनीता मीणा को जालौर के जसवंतपुरा (रिक्त पद) उपखंड अधिकारी पद पर पोस्टिंग दी गई है।

20210930 231112

Exit mobile version