BiG BREAKING: नेशनल हाईवे पर प्रागपुरा के समीप हादसा, आठ घायल
न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। निकटवर्ती प्रागपुरा थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर दिल्ली जयपुर रोड पर पदमा की होटल के समीप सड़क दुर्घटना हुई है, जिसमें 8 लोग घायल हो गए हैं जिसमें एक गंभीर घायल को जयपुर रेफर किया गया है। घटना के बाद मौके पर पहुंची प्रागपुरा थाना पुलिस ने तुरंत घायलों को कोटपूतली के राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल पहुंचाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रागपुरा थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर पदमा की होटल के समीप एक कार बीच लाइन पर चल रही थी, इस दौरान कार का अगला टायर फट गया और असंतुलित होकर कार एक टेंपो से टकरा गई। इस दुर्घटना में 8 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से एक गंभीर घायल को जयपुर भी रेफर किया गया है।
यह हुए हैं घायल
- मुकेश पुत्र हनुमान धानका निवासी पावटा
- कृष्णा पत्नी रघुवीर गुर्जर कल्याणपुरा खुर्द, कोटपूतली
- सुरेश पुत्र रतन लाल जाट जाहिदपुरा कोटपूतली, (जयपुर रेफर)
- मिश्री देवी पत्नी प्रह्लाद सैनी, बड़ाबास कोटपूतली
- मेवा देवी पत्नी रूपराम सैनी, मोहल्ला बाछड़ी, कोटपूतली
- कमलेश पत्नी महेश धानका रघुनाथपुरा, कोटपूतली
- कृष्णा देवी पत्नी बंशीधर यादव रघुनाथपुरा, कोटपूतली
- नाहरमल पुत्र गिरधारी लाल वर्मा, वार्ड – 4 पावटा
प्रागपुरा थाना पुलिस के एएसआई गिरधारी लाल ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना शाम करीब 7:00 बजे की है, थाना पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर घायलों को कोटपूतली के राजकीय बीडीएम अस्पताल पहुंचाया गया। करीब-करीब सभी घायलों की स्थिति ठीक कही जा सकती है, बीडीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में घायलों का उपचार किया जा रहा है।