News Chakra

Screenshot 20210805 211003 WordPress

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। कोटपूतली के चिमनपुरा के नजदीक दिनदहाड़े हुई फायरिंग मामले में कोटपूतली पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दो नाबालिग आरोपियों को निरूद्ध कर लिया है। कोटपूतली एएसपी रामकुमार कस्बा व डीवाईएसपी दिनेश यादव के नेतृत्व में 4 थानों की पुलिस ने यह कार्रवाई की है।

IMG 20210805 WA0013 1

आपको बता दें कि कोटपूतली के नारेहडा के राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय के व्याख्याता नटवर सिंह यादव पर विद्यालय के ही पूर्व विद्यार्थियों ने चिमनपुरा गांव के नजदीक रास्ते में रोककर फायरिंग कर दी थी। गोली व्याख्याता की जांघ में जा लगी थी, जिसके बाद उन्हें घायल अवस्था में कोटपूतली के राजकीय बीडीएम अस्पताल पहुंचाया गया जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर कर दिया।

IMG 20210805 WA0066

इधर घटना के बाद हरकत में आई कोटपूतली थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों आरोपियों की तलाश में चार थानों की टीम गठित कर दी, और रात होते-होते दोनों नाबालिग आरोपियों को हरियाणा क्षेत्र में नायन गांव के समीप एक बाजरे के खेत से निरुद्ध कर लिया है। मामले के बारे में कोटपूतली एएसपी रामकुमार कस्वां ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों छात्र नाबालिग हैं और स्कूल में बदमाशी करने पर टीसी काट देने से नाराज चल रहे थे और इसी कारण से बदला लेने की ठानी और घटना को अंजाम दे दिया। घटना के बाद सरुण्ड थाना पुलिस ने हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

घटना के महज 6 घंटे बाद ही मामले का खुलासा करते कोटपूतली एएसपी रामकुमार कस्वा
    Categories:
    NEWS CHAKRA