KOTPUTLI: फायरिंग मामले में बड़ा अपडेट, पुलिस ने निरुद्ध किए दोनों आरोपी

KOTPUTLI: फायरिंग मामले में बड़ा अपडेट, पुलिस ने निरुद्ध किए दोनों आरोपी

Read Time:2 Minute, 18 Second

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। कोटपूतली के चिमनपुरा के नजदीक दिनदहाड़े हुई फायरिंग मामले में कोटपूतली पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दो नाबालिग आरोपियों को निरूद्ध कर लिया है। कोटपूतली एएसपी रामकुमार कस्बा व डीवाईएसपी दिनेश यादव के नेतृत्व में 4 थानों की पुलिस ने यह कार्रवाई की है।

KOTPUTLI: फायरिंग मामले में बड़ा अपडेट, पुलिस ने निरुद्ध किए दोनों आरोपी

आपको बता दें कि कोटपूतली के नारेहडा के राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय के व्याख्याता नटवर सिंह यादव पर विद्यालय के ही पूर्व विद्यार्थियों ने चिमनपुरा गांव के नजदीक रास्ते में रोककर फायरिंग कर दी थी। गोली व्याख्याता की जांघ में जा लगी थी, जिसके बाद उन्हें घायल अवस्था में कोटपूतली के राजकीय बीडीएम अस्पताल पहुंचाया गया जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर कर दिया।

KOTPUTLI: फायरिंग मामले में बड़ा अपडेट, पुलिस ने निरुद्ध किए दोनों आरोपी

इधर घटना के बाद हरकत में आई कोटपूतली थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों आरोपियों की तलाश में चार थानों की टीम गठित कर दी, और रात होते-होते दोनों नाबालिग आरोपियों को हरियाणा क्षेत्र में नायन गांव के समीप एक बाजरे के खेत से निरुद्ध कर लिया है। मामले के बारे में कोटपूतली एएसपी रामकुमार कस्वां ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों छात्र नाबालिग हैं और स्कूल में बदमाशी करने पर टीसी काट देने से नाराज चल रहे थे और इसी कारण से बदला लेने की ठानी और घटना को अंजाम दे दिया। घटना के बाद सरुण्ड थाना पुलिस ने हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

घटना के महज 6 घंटे बाद ही मामले का खुलासा करते कोटपूतली एएसपी रामकुमार कस्वा

Loading

BIG BREAKING: KOTPUTLI स्कूल व्याख्याता को गोली मारी, हमलावर फरार Previous post BIG BREAKING: KOTPUTLI स्कूल व्याख्याता को गोली मारी, हमलावर फरार
बिग ब्रेकिंग: 24 घंटे में कोटपूतली में फायरिंग की दूसरी वारदात, अब ढाबा संचालक पर चली गोली Next post बिग ब्रेकिंग: 24 घंटे में कोटपूतली में फायरिंग की दूसरी वारदात, अब ढाबा संचालक पर चली गोली