न्यूज चक्र, कोटपूतली। आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को पहले ही अपना समर्थन दे चुके हैं, और शुक्रवार को बेनीवाल ने कोटपूतली से भारी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ दिल्ली कूच का ऐलान किया था। लेकिन इस बीच शनिवार सुबह से ही सोशल मीडिया पर बेनीवाल का दौरा रद्द होने की पोस्ट वायरल हो रही है।
इस पोस्ट को लेकर न्यूज चक्र ने आरएलपी के प्रदेश महामंत्री व पूर्व संसदीय सचिव रामस्वरूप कसाना से बात की। कसाना ने इस तरह की पोस्ट को कोरी अफवाह बताया है और इसे आंदोलन को कमजोर करने की साजिश बताया है। देखिए, न्यूज चक्र की यह खबर।