
न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। शराबबंदी आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम अंकुर छाबड़ा के कोटपूतली पधारने पर जगह- जगह भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान पूनम अंकुर छाबड़ा ने बताया की शराब से नाता तोड़ो और दूध से नाता जोड़ो। वर्तमान में शराब समाज के लिए एक अभिशाप बन चुकी हैं। हमें गांव-गांव लोगों को शराब छोड़ने और शराब बंदी के लिए प्रेरित करना चाहिए।

इस दौरान जय सिंह पायला, अंकित गुर्जर, सुभाष नून, बजरंग नून, सुभाष पायला, सुरेश भरगढ़, धोलाराम, महेंद्र, सैमाल नून सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

- कोटपूतली: जिला अभिभाषक संघ के चुनाव सम्पन्न, बजरंग लाल शर्मा (द्वितीय) अध्यक्ष निर्वाचित
- कांसली–शुक्लावास मार्ग क्षतिग्रस्त, धरने पर ग्रामीण, भारी वाहन बंद करने की मांग
- कोटपूतली: किसानों का पुरजोर विरोध, अन्नदाता हुंकार रैली का आव्हान
- कोटपूतली पुलिस ने एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत की कार्रवाई, 14 गिरफ्तार
- रालसा द्वारा संचालित मोबाईल वैन को किया रवाना, दूरस्थ ग्रामीणों ईलाकों में विधिक जानकारियां पहुंचाने का करेगी कार्य



