
न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। शराबबंदी आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम अंकुर छाबड़ा के कोटपूतली पधारने पर जगह- जगह भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान पूनम अंकुर छाबड़ा ने बताया की शराब से नाता तोड़ो और दूध से नाता जोड़ो। वर्तमान में शराब समाज के लिए एक अभिशाप बन चुकी हैं। हमें गांव-गांव लोगों को शराब छोड़ने और शराब बंदी के लिए प्रेरित करना चाहिए।

इस दौरान जय सिंह पायला, अंकित गुर्जर, सुभाष नून, बजरंग नून, सुभाष पायला, सुरेश भरगढ़, धोलाराम, महेंद्र, सैमाल नून सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

- नीमराना में ब्लैकआउट को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बैठक लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
- बाबा श्याम का आयोजित हुआ विशाल भंडारा, विशाल जागरण रात को
- श्री श्याम मंदिर पर शुक्ल पक्ष एकादशी पर भंडारे का आयोजन
- रामनिवास गोठवाल का तहसीलदार पद पर पदोन्नति होने पर बार संघ नीमराना ने किया स्वागत
- माजरी कलां में निकाली गई तिरंगा यात्रा, देशभक्ति का जज्बा दिखा
Categories: