BREAKING :

– कोटपूतली के डाबला रोड पर एक बेकाबू ट्रॉले ने सड़क किनारे खड़ी कारों व बाइकों को अपनी चपेट में ले लिया है,
– हादसे में तीन कार व आधा दर्जन बाइक क्षतिग्रस्त होने के समाचार हैं,
– हादसा सीएसडी कैंटीन के बाहर हुआ है, गनीमत है कि हादसे में किसी के हताहत होने की समाचार नहीं है,
– मौके पर थाना पुलिस पहुंची है और ट्रेलर चालक को हिरासत में ले लिया है व हादसे की जानकारी जुटाई जा रही है
नोट : यह प्रथम सूचना समाचार हैं। पूर्ण तथ्यों के साथ समाचार थोड़ी देर में अपडेट कर दिया जाएगा।
- पल्स हॉस्पिटल कोटपुतली में रक्तदान शिविर, वृक्षारोपण और गौसेवा कार्यक्रम सम्पन्न
- कोटपूतली हाईवे: एक के बाद एक 5 वाहन भिड़े, 2 कार, 1 बस व ट्रेलर क्षतिग्रस्त
- शाहजहांपुर में धूमधाम से मनाया गया चिकित्सक दिवस
- माधोसिंहपुरा में सना शेखावत का नीट में चयन होने पर जोरदार स्वागत
- मोलावास गांव में दिल्ली पुलिस के जवानों ने परिवार को दी आर्थिक सहायता: सड़क दुर्घटना में हुई थी मौत