कोटपूतली के राजनोता रोड़ का है मामला, 3 माह पहले हुआ था मामला दर्ज
न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। सरूण्ड थाना क्षेत्र अंतर्गत राजनोता रोड पर करीब 3 माह पहले हुई चोरी की एक वारदात में पुलिस के हाथ अब तक खाली है। दूसरी और पीड़ित ने पुलिस पर रसूखदारों के दवाब में जांच भटकाने का आरोप लगाया है। पीड़ित नत्थूराम महाजन ने बताया कि दबाव के चलते पुलिस ने पहले 10 दिन तक तो चोरी का मामला ही दर्ज नहीं किया, जबकि मामले से उच्च अधिकारियों को भी अवगत करवाया गया था। इसके बाद जरिए इस्तगासा मामला दर्ज करवाया गया।

पीड़ित नत्थूराम महाजन के द्वारा 20 मई को सरूण्ड थाने में दर्ज करवाई गई रिपोर्ट के मुताबिक राजनोता रोड स्थित उनके चारदीवारी लगे परिसर से अज्ञात चोरों ने परिसर में लगी पानी की समर्सिबल मोटर, विद्युत केबल व परिसर में बने कमरों के लोहे के गेट व जंगले उतार लिए। मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को उसी दिन देने के बाद पुलिस ने मौका मुआयना भी कर लिया था लेकिन इसके बाद पीड़ित की ओर से दी गई रिपोर्ट को दर्ज नहीं किया गया। रिपोर्ट करीब 10 दिन बाद जरिए इश्तगासे दर्ज की गई।

मामले को लेकर अब पीड़ित लगातार थाना पुलिस के चक्कर लगा रहा है। पीड़ित का कहना है कि उसके द्वारा पुलिस को चोरी हुए गेट व जंगलों की कुछ फोटोग्राफ पुलिस को उपलब्ध करवाए गए हैं। इन फोटोग्राफ्स के जरिए पुलिस चोरों तक आसानी से पहुंच सकती है। लेकिन इसके बावजूद जांच अधिकारी मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। पुलिस की कार्यशैली को देखकर डर है कि पुलिस मामले में एफआर लगाकर इतिश्री कर सकती हैं।

इधर मामले को लेकर जांच अधिकारी एएसआई बुद्धाराम ने बताया कि यह सही है कि पीड़ित पक्ष ने कुछ फोटोग्राफ्स उपलब्ध करवाए हैं। पुलिस उनके आधार पर गहनता से जांच कर रही है, जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
- NH 48 से फौलादपुर :60 लाख रूपये की लागत से बनी सड़क 7 माह में ही बदहाल, जगह-जगह गड्ढों में तब्दील
- मोलावास गांव में शिक्षिका मनीषा को श्रद्धांजलि: कैंडल मार्च निकालकर की गई न्याय की मांग
- राजकीय विद्यालय के बच्चों से भरा टेंपो पलटा, आधा दर्जन बच्चे घायल
- बनेठी विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन, छात्र-छात्राएं सम्मानित
- कोटपूतली में स्वतंत्रता दिवस का जिला स्तरीय समारोह देशभक्ति की उमंग के साथ संपन्न