News Chakra

Accident

न्यूज चक्र, कोटपूतली। कोटपूतली पुलिस कंट्रोल रूप से 200 मीटर की दूरी पर सहकारी समिति के सामने आज एक चलते ट्रोले से मोटरसाईकिल भिड़ जाने से उस पर सवार महिला व पुरूष घायल हो गए। महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे कोटपूतली के राजकीय बीडीएम अस्पताल से जयपुर के लिए रैफर कर दिया गया है।


आपको बता दें कि प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एक ट्रोला कोटपूतली मुख्य चैराहे से सर्विस लाईन पर दिल्ली की तरफ जा रहा था और दूसरी तरफ से एक मोटरसाईकिल आ रही थी। बताया गया है कि मोटरसाइ्रकिल सवार पुलिये की दीवार के साथ था और उसी तरफ संभवतः ट्रोले ने साईड दबा दी या मोटरसाईकिल सवार का कोई कपड़ा ट्रोले में उलझने से हादसा हुआ। हालांकि इस हादसे में महिला गंभीर रूपा से घायल हो गई है, जिसे कोटपूतली के राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल से जयपुर के लिए रैफर कर दिया गया है।


बीडीएम पुलिस चैकी प्रभारी भवानी सिंह ने बताया कि मोटरसाइ्रकिल चालक विजय पुत्र कैलाश चंद मेघवाल, निवासी नेता का बास, जिला जयपुर के कोई चोट नहीं लगी है। वहीं लक्ष्मी देवी पत्नी अभय सिंह मेघवाल, निवासी गोला का बास, बहरोड़, जिला अलवर को सर में गंभीर चोट लगी है, जिसे जयपुर के एसएमएस अस्पताल रैफर कर दिया गया है।

    Categories:
    NEWS CHAKRA