
BREAKING HIGHLIGHTS

प्रागपुरा थाना बना छावनी। कई थानों की पुलिस तैनात।
मंदिर में मूर्ति टूटने के मामले को लेकर गांव में चल रहा है आक्रोश।
मूर्ति तोड़ने वाले आरोपियों को पुलिस द्वारा जल्द ही पकड़ कर जमानत पर छोड़ दिया गया था। जबकि प्रार्थी पक्ष के लोगो को शांति बनाए रखने का नोटिस दे दिया गया था।
आज सभी नोटिसधारी लोग थाने पर मौजूद होकर गिरफ्तारी देने आये। सम्पूर्ण गांव के लोग उनके समर्थन में थाने के बाहर धूप में बैठे है।
बाहर बैठे लोगों ने यह भी आरोप लगाया है कि डिप्टी ओर ASP द्वारा हमे मीटिंग में बुलाया गया और हमसे शांति बनाए रखने का नोटिस भी दिया। जिसको लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।
नोटिस को खारिज करने में ADM ने असमर्थता जताई।
पूर्व सवाई माधोपुर विधायक और संसदीय सचिव जितेन्द्र गोठवाल भी पहुचे प्रागपुरा थाने पर।
वर्तमान और पूर्व विधायक दोनों ही है थाने में मौजूद।
ASP रामकुमार कस्वां, डिप्टी दिनेश यादव और कोटपूतली ADM व SDM भी थाने में मौजूद है। अनेक थानों का जाप्ता है मौजूद।
थाने में वज्र वाहन भी कल से ही तैनात है।

प्रागपुरा से एलएन कुमावत की रिपोर्ट