News Chakra

IMG 20211118 WA0004 1

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। क्षेत्र के मोरदा गांव की मां सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने जयपुर के बोबास में आयोजित 65 वी जिला स्तरीय कबड्डी अंडर फोर्टीन प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। स्कूल के चेयरमैन धर्मपाल गुर्जर व प्रिंसिपल हीरालाल गुर्जर व निदेशक महेंद्र सिंह गुर्जर ने कबड्डी कोच सुभाष रावत व स्कूल कोच रामपाल रावत को इस सफलता के लिए बधाई दी है।


चेयरमैन धर्मपाल रावत ने बताया कि विद्यार्थियों का बेहतरीन प्रदर्शन देखने के उपरांत गठित टीम ने मां सरस्वती स्कूल मोरदा के तीन खिलाड़ियों मनमोहन गुर्जर, रविंद्र गुर्जर व हिमांशु का स्टेट लेवल पर सिलेक्शन हुआ, इसके बाद से विद्यालय परिवार व गांव में खुशी का माहौल है।

    Categories:
    NEWS CHAKRA