न्यूज़ चक्र। बानसूर में भरे बाजार एक युवक को स्कॉर्पियो गाड़ी में जबरन डालकर ले जाने और फिर उससे मारपीट कर सोने की चैन और 5 लाख रुपए लूटने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार युवक जयपुर से अपने गांव धीरपुर जा रहा था और बानसूर में एक दुकान से सब्जी खरीदने के लिए रुका था। इसी दौरान 5-6 बदमाशों ने युवक को जबरन अपनी गाड़ी में बिठा लिया, और फिर एक मकान में ले जाकर मारपीट और लूटपाट की। बाद में युवक को हरसौरा रोड़ पर सरकारी कॉलेज के सामने पटककर फरार हो गए।
घटना बानसूर कस्बे की सब्जी मंडी में करीब 1 बजे की है। पीड़ित कपिल शर्मा ने बताया – हमारी जयपुर में गद्दा और पिलो की फैक्ट्री है और आज दोपहर मैं मेरे छोटे भाई के साथ जयपुर से अपनी कार से अपने गांव धीरपुर जा रहे थे। हमारे पास करीब 5 लाख रूपये थे। इस दौरान मैं सब्जी लेने के लिए बानसूर सब्जी मंडी ने चला गया और मेरा छोटा भाई कार में बैठा रहा। इस दौरान ब्लैक कलर की स्कॉर्पियो गाड़ी में करीब 5 लोग आए और मुझे अलवर रोड़ की तरफ उठा ले गए।
पीड़ित ने बताया कि बदमाश उसे एक सुनसान मकान में लेकर गए जहां उससे मारपीट की। पीड़ित के बताए अनुसार बदमाशों ने युवक के गले से सोने की चेन और 5 लाख रुपए लूट लिए।
घटना की सूचना पर बानसूर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। थाना प्रभारी सुरेन्द्र मलिक ने बताया कि युवक के साथ मारपीट की सूचना मिली है। सूचना पर युवक से घटना की जानकारी ली जा रही है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Leave a Reply