
न्यूज चक्र (रमेशचंद्र)। खानपुर अहीर में घुमाव पर गाड़ी चालक का बिगड़ा संतुलन नाली से होते हुए दीवार से टकराई। मुंडावर उपखंड क्षेत्र के खानपुर अहिर गांव में आज मंगलवार शाम चार बजे हरियाणा से अलवर की तरफ जा रही गाड़ी का संतुलन बिगड़ने से नाली में फंसने के बाद दीवार से टकरा गई।

ग्रामीणों ने बताया की गाड़ी चालक शराब के नशे में गाड़ी चला रहा था घुमाव पर गाड़ी का संतुलन बना नहीं पाया और गाड़ी रोड पर भरे पानी की नाली में फंस गया जिससे गाड़ी दीवार से टकरा गई गनीमत यह रही चालक को कोई चोट नहीं आई।

गाड़ी चालक रेवाड़ी जिले के बालावास से अलवर जाने की बात कर रहा था। ग्रामीणों की सहायता से गाड़ी चालक को बाहर निकाला और गाड़ी को नाली से बाहर निकालने का प्रयास कर रहे हैं। गांव में घुमाव होने और तेज स्पीड होने के कारण बड़ा हादसा होते होते टल गया।
