
न्यूज चक्र (रमेशचंद्र) नीमराना उपखंड क्षेत्र के फौलादपुर गांव की बेटी मंजू यादव ने अपनी मेहनत और लगन से एक नया मुकाम हासिल किया है। हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में राजनीति विज्ञान के लेक्चर पद पर मंजू यादव का चयन हुआ है। यह सफलता उन्होंने दूसरे प्रयास में प्राप्त की है।

मंजू यादव ने महेंद्रगढ़ क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बुचावास में कार्यभार संभाला है । उन्होंने युवाओं को संदेश दिया कि लक्ष्य हासिल करने के लिए कठिन परिश्रम करना आवश्यक है। मंजू यादव ने बाबा गाय वाला के मंदिर पर पहुंचकर आशीर्वाद लिया।
मंजू यादव की सफलता पर उनके परिवार और ग्रामीणों ने खुशी का इजहार किया। उनके पिता सेवानिवृत्ति लेफ्टिनेंट महावीर प्रसाद यादव, माता संतरा देवी, चाचा डॉक्टर राजेश यादव और भाई दीपक यादव ने मंजू यादव की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया।

मंजू यादव की इस सफलता से फौलादपुर गांव का नाम रोशन हुआ है और अन्य युवाओं के लिए एक प्रेरणा का स्रोत बन गई है।