
न्यूज चक्र, कोटपूतली। शहर के राजकीय एलबीएस पी.जी. महाविद्यालय के रसायन शास्त्र विभाग से अध्ययन प्राप्त पूजा पुत्री राकेश कुमार यादव ने सत्र 2024-25 में एमएससी फाइनल में महाविद्यालय स्तर पर सर्वोच्च अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

पूजा यादव ने वर्ष 2022 में बीएससी में राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर से गोल्ड मेडल प्राप्त किया। प्राचार्य डॉ. आर. के. सिंह ने पूजा यादव की इस सफलता पर बधाई दी और आगामी उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।
प्राचार्य ने कहा कि यह महाविद्यालय के लिए बहुत ही गर्व का विषय है। साथ ही डॉ. मधु नागर, डॉ. पी. सी. जाट, सुरेश कुमार यादव, देशराज यादव, डॉ. सत्यवीर सिंह, डॉ. विकास यादव आदि संकाय सदस्यों ने पूजा यादव को बधाई दी।
Categories: