पावटा के समीप हाईवे पर अचानक आए पशु को बचाने के फेर में हुआ हादसा
न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर पावटा के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसे में बानसूर उप-जिला अस्पताल में कार्यरत वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. गोकुलचंद गिठाला का दुखद निधन हो गया। यह हादसा उस समय हुआ जब उनकी कार पाथरेड़ी के पास अचानक सामने आए एक पशु को बचाने की कोशिश में असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कार में दो लोग सवार थे। हादसे के बाद दोनों घायलों को तत्काल कोटपूतली के बीडीएम जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने डॉ. गिठाला को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे घायल को गंभीर अवस्था में जयपुर रैफर किया गया है।
डॉ. गोकुलचंद गिठाला बानसूर उप जिला चिकित्सालय में बतौर बाल रोग विशेषज्ञ वर्षों से सेवाएं दे रहे थे। चिकित्सा क्षेत्र में अपने समर्पण और सहज स्वभाव के लिए वे बेहद लोकप्रिय थे। बच्चों के इलाज में उनका अनुभव और सौम्य व्यवहार क्षेत्र में एक मिसाल माना जाता था।

हादसा पावटा से कोटपूतली की ओर जाने वाली लेन पर हुआ, जहां तेज गति से आ रही कार अचानक सामने आए मवेशी से टकराने से बचने की कोशिश में पलट गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी जुटाई और आवश्यक कार्रवाई शुरू की।
डॉ. गिठाला के आकस्मिक निधन से चिकित्सा समुदाय और क्षेत्रवासियों में शोक की लहर है। उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए सोशल मीडिया पर भी शोक संदेशों का सिलसिला जारी है।