कोटपूतली दीवान होटल के सामने हुआ हादसा, बारिश के कारण बची लोगों की जान, अन्यथा हो सकता था बड़ा हादसा
न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। कोटपूतली नेशनल हाईवे पर सब्जी मंडी के सामने दीवान होटल के समीप हाईवे पर बने अस्थाई बस स्टैंड पर एक के बाद एक पांच वाहनों की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक ट्रेलर, बस व हाईवे पर सवारियां लेने के लिए खड़ी ईको कार क्षतिग्रस्त हुई हैं। हादसे का अंदाजा तस्वीरों के माध्यम से सहज ही लगाया जा सकता है।




जानकारी के मुताबिक, हरियाणा रोडवेज की एक बस ने यहां सवारियां लेने के लिए ब्रेक लगाए थे। लेकिन पीछे से आ रहे ट्रेलर ने आगे चल रही बस को टक्कर मार दी। ट्रेलर व बसों की टक्कर में सवारियां लेने के लिए हाईवे किनारे खड़ी कारें भी चपेट में आ गई। इस दौरान हादसे से बचाव के लिए अफरा तफरी में कुछ सवारी के बीच चोटिल होने की खबर है। हालांकि अभी घायलों से संबंधित पुष्टि नहीं हो सकी है।
फिलहाल कोटपूतली थाना पुलिस मौके पर पहुंची है। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। पुलिस जाम को खुलवाने में जुटी है, साथ ही हादसे की जानकारी भी जुटाई जा रही है।
उल्लेखनीय है कि हाईवे पर इस जगह आए दिन हादसे होते रहते हैं। न्यूज़ चक्र ने अभी 9 अप्रैल को खबर प्रकाशित कर प्रशासन को आगाह किया था, बावजूद इसके प्रशासन की ओर से सुधार की कोई कोशिश नहीं की गई। नतीजतन बुधवार दोपहर यह हादसा देखने को मिला है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गनिमत है कि हादसे के वक्त ही बारिश आ गई थी और सवारियां सड़क से हट गई थी, अन्यथा आज बड़ा हादसा हो सकता था।