न्यूज चक्र (रमेशचंद्र) नीमराना उपखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय, घीलोठ में शुक्रवार को स्वतंत्रता सेनानी, पूर्व सांसद व विद्यालय के संस्थापक कर्मयोगी स्व. लाला काशी राम गुप्ता की 47वीं पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर 275 विद्यार्थियों को विशेष स्कूल बैग्स वितरित किए गए, जिन पर जलने की स्थिति में प्राथमिक उपचार संबंधी संदेश “जल जाओ तो पानी डालो” छपा हुआ था।

यह पहल ‘बर्न मुक्त ग्राम अभियान’ के तहत डॉ. मालती गुप्ता (प्लास्टिक सर्जन व सुपुत्री स्व. लाला काशी राम) के निर्देशन में की गई, जो विश्व स्तर पर शिक्षा क्षेत्र में अपने तरह की पहली नवाचार योजना मानी जा रही है। कार्यक्रम का आयोजन लाला काशी राम किस्तूरी देवी गुप्ता मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से किया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में रेणु गुप्ता, अल्का गुप्ता व पुष्पा गुप्ता सहित विद्यालय स्टाफ व ग्रामीणजन मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य कालूराम सिरोहीवाल ने स्व. लाला काशी राम के योगदान को याद किया और “बर्न मुक्त ग्राम” अभियान की जानकारी देते हुए जलने पर प्राथमिक उपचार के विषय में छात्रों को विस्तार से समझाया।

इस अवसर पर परमानंद यादव (सरपंच), रवींद्र खींची (पंचायत समिति सदस्य), महताब सिंह चौहान (पूर्व सरपंच प्रतिनिधि) सहित क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिक, शिक्षकगण व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।