
भारी बारिश की चेतावनी पर लिया गया फैसला
न्यूज़ चक्र। कोटपूतली-बहरोड़, 30 जुलाई 2025। मौसम विभाग जयपुर द्वारा जिले में 30 व 31 जुलाई को अत्यधिक भारी वर्षा की चेतावनी जारी किए जाने के बाद जिला प्रशासन ने एहतियातन कदम उठाते हुए समस्त सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 तक और समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में दो दिवसीय अवकाश घोषित कर दिया है।

जिला कलेक्टर एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की अध्यक्ष प्रियंका गोस्वामी ने आदेश जारी करते हुए बताया कि मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए बच्चों की सुरक्षा, स्वास्थ्य और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। सभी संबंधित विभागों, विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों को इस आदेश की सख्ती से पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
यह अवकाश केवल विद्यार्थियों के लिए लागू रहेगा, जबकि विद्यालय प्रधान, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और अन्य संबंधित स्टाफ को आवश्यक सेवाओं के लिए तैयार रहने को कहा गया है। यदि कोई संस्था या केंद्र इस आदेश का उल्लंघन करता पाया जाता है, तो उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत कार्रवाई की जाएगी।
इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग और समस्त उपखंड अधिकारियों को आदेश की पालना सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है।
यह निर्णय जिले में संभावित आपदा की स्थिति से निपटने और विद्यार्थियों की सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए लिया गया है।
देखें आदेश प्रति




