
न्यूज़ चक्र/कोटपूतली। सरूण्ड थाना पुलिस ने अवैध देशी कट्टा सहित एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी ने गिरफ्तारी के विरोध में आंखों में डालने के लिए अपनी जेब में लाल मिर्च पाउडर भी रखा हुआ था।
जिला पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार बिश्नोई ने बताया कि जयपुर रेंज आईजी राहुल प्रकाश द्वारा अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। अभियान के तहत एएसपी वैभव शर्मा के सुपरविजन में तथा डीएसपी राजेन्द्र कुमार बुरड़क के निर्देशन में सरूण्ड एसएचओ बाबूलाल मीणा के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।

टीम ने ग्रासिम फैक्ट्री लीज क्षेत्र के पास दबिश देकर संदिग्ध युवक का पीछा किया। पुलिस को देख आरोपी ने भागने का प्रयास किया, लेकिन एक मोड़ पर मोटरसाइकिल फिसल जाने से वह गिर पड़ा और पुलिस ने उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया। तलाशी में आरोपी की पैंट के बेल्ट के नीचे से अवैध देशी कट्टा बरामद किया गया। जेब से लाल मिर्च पाउडर मिला, जिसके संबंध में आरोपी ने बताया कि चोरी या पकड़ में आने की स्थिति में वह इसे आंखों में डालकर भागने की योजना रखता था।
पुलिस ने आरोपी की मोटरसाइकिल (नंबर RJ 32 SM 4791) को भी जब्त कर लिया। गिरने से आरोपी को चोटें आईं, जिनका इलाज करवाया जा रहा है।
पूछताछ में आरोपी ने सरूण्ड व पनियाला क्षेत्र में विद्युत केबल, स्टार्टर सहित अन्य सामानों की चोरी करना स्वीकार किया। जांच में सामने आया कि आरोपी हितेश यादव उर्फ बीरा (25) पुत्र सीताराम यादव निवासी नारेहड़ा पूर्व में अवैध शराब, अवैध हथियार, लूट, अपहरण एवं हत्या के प्रयास जैसे गंभीर मामलों में गिरफ्तार हो चुका है। उसके खिलाफ थाना प्रागपुरा, सरूण्ड, खो-नागोरियन, पनियाला, नीमराणा और कोटपूतली में कई मुकदमे दर्ज हैं।
इस कार्रवाई में कांस्टेबल लखनसिंह व जगतसिंह की विशेष भूमिका रही। पुलिस आरोपी से और भी वारदातों के खुलासे की संभावना जता रही है।



