News Chakra @ Kotputli. रक्त की एक – एक बून्द अनमोल है, लेकिन यह किसी फैक्ट्री में नहीं बनता। इंसान ही अपना रक्त दूसरों को दान ( रक्तदान ) कर उसका जीवन बचा सकते है। इसलिए रक्तदान जरूर करना चाहिए। इसी उद्देश्य के साथ आज कोटपूतली के केशवाना स्थित भाविक टेरिफेब कम्पनी परिसर में एचडीएफसी बैंक व भाविक के तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 251 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
केजी पेट्रोकेम लिमिटेड के प्रेसिडेंट अमित सिन्हा ने बताया कि रक्त संग्रह के लिए जयपुर की संतोकबा दुर्लभजी मेमोरियल अस्पताल की टीम को आमंत्रित किया गया था। टीम के डाॅ. स्मृति शर्मा, श्यामलाल सैनी व अन्य स्टाफ ने रक्तदाता की जांच कर यूनिट एकत्रित की। सिन्हा ने बताया की कंपनी ने कोरोना काल में भी जनसेवा कार्यों में बढ़ चढ़कर भाग लिया था। इस दौरान अस्पतालों में ऑक्सीज़न सिलेंडर, मेडिसिन व मास्क उपलब्ध कराए थे।
आज यहाँ आयोजित हुए रक्तदान (blood donation) शिविर में भाविक कंपनी के एमडी मनीष सिंघल, डायरेक्टर प्रिति सिंघल, एचआर सुभाष चंद, केजी पेट्रोकेम लिमिटेड के प्रेसिडेंट अमित सिन्हा, कृष्ण प्रजापत, कैलाश मुक्कड व एचडीएफसी से एवीपी सुरेन्द्र सिंह राव व मैनेजर गौरव वर्मा व अन्य स्टाफ मौजूद रहा।
- भांकरी निवासी रवि कुमावत का मैक्स प्रो कबड्डी लीग में हुआ चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर
- कोटपूतली: अंडरपास की मांग ने पकड़ा जोर, आज श्री राम मंदिर में बैठक
- सीएम का नीमराना दौरा- सहायक उपनिरीक्षक स्व. सुरेन्द्र सिंह ओला को दी श्रद्धांजलि
- कोटपूतली : जिले के दौरे पर रहेंगे भजनलाल, नीमराना में उद्योगपतियों के साथ करेंगे बैठक
- बानसूर : युवक को जबरन गाड़ी में पटका, मारपीट की और फिर लूट लिए 5 लाख