सॉफ्टवेयर के जरिए राजकीय एलबीएस महाविद्यालय की 1962 से आज तक कि लगभग 62 हजार किताबों की एंट्री की गई है। सभी किताबों पर बारकोड स्टीकर लगाए गए हैं…Read Full News.
News Chakra @kotputli. Education News : कोटपूतली के एलबीएस पीजी महाविद्यालय में 62 हजार किताबों का संग्रहण कर, हर किताब पर तीन बारकोड व स्कैन के लिए कई भाषाएं समझने वाला सॉफ्टवेयर बनाया गया है। अब छात्र- छात्राओं को जल्द ही कॉलेज लाइब्रेरी से बारकोडिंग के जरिए कुछ ही मिनटों में किताबें ईश्यू हो सकेंगी।
जानकारी के मुताबिक राजकीय एलबीएस महाविद्यालय में लाइब्रेरी ऑटोमेशन का कार्य पूर्ण हो चुका है, साथ ही लाइब्रेरी में लाइब्रेरी मैनेजमेंट का सॉफ्टवेयर भी इंस्टॉल कर दिया गया है। यह कार्य प्राचार्या डॉ. उर्मिल महिलावत, डॉ. आरपी गुर्जर, लाइब्रेरी प्रभारी डॉ. अशोक सिंह के नेतृत्व में किया गया है। इससे महाविद्यालय के करीब 6 हजार छात्र- छात्राओं को लाभ मिल सकेगा।
एलबीएस महाविद्यालय स्टाफ के अनुसार सॉफ्टवेयर के जरिए राजकीय एलबीएस महाविद्यालय की 1962 से आज तक कि लगभग 62 हजार किताबों की एंट्री की गई है। सभी किताबों पर बारकोड स्टीकर लगाए गए हैं, साथ ही किताब को इश्यू करने के लिए बारकोड को स्कैन करते ही किताब का नाम, लेखक, प्रकाशन, मूल्य, लोकेशन व अन्य पूरी जानकारी सामने आ सकेगी। साथ ही किताब कोई भी कीवर्ड डालकर भी सर्च की जा सकेगी।
इंसान की जान बचाता है रक्तदान, 251 यूनिट रक्त एकत्रित
ऐसे करेगा सॉफ्टवेयर कार्य
बताया जा रहा है कि किसी भी किताब को सर्च करने के लिए हिंदी अंग्रेजी व यूनिकोड इन तीन भाषाओं में से किसी में भी टाइप करने से किताब की पूरी जानकारी सामने आ जाएगी। किताब ईश्यू करते ही सॉफ्टवेयर छात्र को SMS भेजेगा। इसके अलावा जिन छात्रों की तय समय पर किताब जमा नहीं हुई होगी, उनको किताब वापस जमा करवाने का मैसेज भी सॉफ्टवेयर से ही भिजवाया जाएगा। सभी कार्य बारकोड स्कैनर से होंगे। ये सभी कार्य कॉलेज आई कार्ड से ही पूर्ण हो सकेंगे। इसके लिए छात्रों को अलग से कार्ड बनवाने की जरूरत नहीं होगी। इससे छात्रों एवं कॉलेज का पैसा बचेगा।
यह जानकारी शुक्रवार को महाविद्यालय परिसर में स्टाफ की मौजूदगी में सॉफ्टवेयर तैयार करने वाली कंपनी के सीईओ राजेश मीणा द्वारा साझा की गई।
- भांकरी निवासी रवि कुमावत का मैक्स प्रो कबड्डी लीग में हुआ चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर
- कोटपूतली: अंडरपास की मांग ने पकड़ा जोर, आज श्री राम मंदिर में बैठक
- सीएम का नीमराना दौरा- सहायक उपनिरीक्षक स्व. सुरेन्द्र सिंह ओला को दी श्रद्धांजलि
- कोटपूतली : जिले के दौरे पर रहेंगे भजनलाल, नीमराना में उद्योगपतियों के साथ करेंगे बैठक
- बानसूर : युवक को जबरन गाड़ी में पटका, मारपीट की और फिर लूट लिए 5 लाख