News Chakra

20221225 161915 Scaled

News Chakra @ Kotputli. पहाड़ से फिसल कर एक किशोरी आज सुबह मकान के समीप ही एक खान में गिर गई। पहाड़ से गहराई में गिरने की वजह से किशोरी गंभीर घायल हो गई, जिसे तुरंत मोटरसाइकिल की सहायता से ग्रामीण BDM जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामला कोटपूतली के बेरी बांध क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि किशोरी सुबह बकरी चराने पहाड़ पर गई थी, इसी दौरान हादसा हुआ।

Meenu Prajapati : फैंस को दिखाया कुतुब मीनार, फैंस बोले ‘बच्चों को भी ले आती भाभीजी’

आक्रोशित ग्रामीण व परिजन बैठे धरने पर

घटना से आक्रोशित परिजन व ग्रामीण बीडीएम अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठे हैं और फिलहाल पुलिस को शव लेने से मना कर दिया है। मौके पर पूर्व विधायक रामस्वरूप कसाना व भाजपा नेता मुकेश गोयल, समाजसेवी राधेश्याम शुक्लावास सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद हैं और खान मालिक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

Health Tips: सर्दी में एलर्जी से जब शरीर हो जाए लाल #News_Chakra

ग्रामीणों का आरोप है कि खान मालिक के द्वारा बिना किसी सुरक्षा व्यवस्था के अवैध खनन किया जा रहा है। जब तक अवैध खान को बंद व खान मालिक को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, तब तक मृतका का दाह संस्कार नहीं किया जाएगा। समाचार लिखे जाने तक बीडीएम अस्पताल की मोर्चरी के बाहर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ व पुलिस जाब्ता मौजूद था।

    Categories:
    NEWS CHAKRA