Home Rajasthan News Kotputli एबीवीपी का ‘मिशन आरोग्य’ अभियान जारी

एबीवीपी का ‘मिशन आरोग्य’ अभियान जारी

0

सीताराम गुप्ता

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। स्थानीय एबीवीपी कार्यकर्ताओं द्वारा ‘‘सर्वे सन्तु निरामयाः‘‘ के तहत चलाया जा रहा ‘‘मिशन आरोग्य” अभियान सोमवार को लगातार छठवें दिन भी जारी रहा। जिला संयोजक भीमसिंह पायला ने बताया इस अभियान के तहत कार्यकर्ताओं ने कच्ची बस्तियों व घरों में जाकर लोगों की ऑक्सीजन लेवल व स्क्रीनिंग कर उनके तापमान व स्वास्थ्य की जांच की। प्रारंभिक लक्षण पाए जाने पर दवाइयां दी गई व सैनिटाइजर मास्क वितरण किए गए।

IMG 20210531 WA0024

इस दौरान जिला महाविद्यालय संयोजक योगेश सेहरा , जिला समिति सदस्य मधुर गोयल, नगर सह मंत्री नरेंद्र लादी समेत अन्य उपस्थित रहे।

Exit mobile version