Home Rajasthan News Jaipur मोलाहेडा में कोरोना वॉरियर्स का किया सम्मान

मोलाहेडा में कोरोना वॉरियर्स का किया सम्मान

0

मेरा गाँव- मेरी जिम्मेदारी अभियान की खुशी बांट रहा प्रशासन

रिपोर्ट- सीताराम गुप्ता

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। कोरोना वायरस के संक्रमण पर नियंत्रण के लिए चलाये जा रहे मेरा गाँव- मेरी जिम्मेदारी अभियान के तहत निकटवर्ती ग्राम पंचायत मोलाहेड़ा में सरपंच के नेतृत्व में कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया। इस मौके पर ग्रामीणों ने एएसपी रामकुमार कस्वां, डीएसपी दिनेश यादव, तहसीलदार सूर्यकान्त शर्मा व पनियाला थानाधिकारी इन्द्राज सिंह आदि का अभिनन्दन किया।

IMG 20210531 WA0012

अतिथियों द्वारा कोरोना वॉरियर्स के रूप में काम कर रही आशा सहयोगिनी, एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पीईईओ व बीएलओ का स्वागत सम्मान किया गया। एएसपी ने कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर कोरोना वॉरियर्स का सम्मान समारोह शुरू किया गया है। जिसके तहत इन सभी के साथ- साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्साकर्मियों एवं चैक पोस्ट वॉरियर्स का भी सम्मान किया जायेगा।

वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा मौलाहेड़ा ग्राम में फ्लैग मार्च भी किया गया। बीएलओ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, उप सरंपच, वार्ड पंच व ग्रामीण मौजूद रहे।

Exit mobile version