न्यूज़ चक्र, बानसूर। कोटपूतली के निकटवर्ती बानसूर क्षेत्र में गुरुवार देर शाम हुए एक सड़क हादसे में चार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। चोरों युवक बानसूर के कानपुरा गांव की दौलतसिंह की ढाणी के समीप के बताये जा रहे है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हादसा बानसूर – कोटपूतली रोड पर नई सड़क बस स्टैंड के समीप हुआ। एक जीप व बाइक की आमने – सामने की टक्कर हुई।
विराटनगर बस स्टैंड पर हादसा, बेक़ाबू कैंटर ट्रक ने कई वाहनों को मारी टक्कर

जानकारी के अनुसार युवक शादी के कपडे खरीदने बानसूर आये थे, घर लौटते समय हादसे का शिकार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों युवकों के शव को बानसूर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। सभी की उम्र 18 से 20 है। पुलिस घटना की जानकारी जुटाकर अग्रिम कार्रवाई कर रही है।
- “आपकी पूंजी, आपका अधिकार”: कोटपूतली-बहरोड़ में अनक्लेमड फाइनेंशियल एसेट्स के लिए 15-17 अक्टूबर को विशेष शिविर
- भारत विकास परिषद नीमराना शाखा का दायित्व ग्रहण समारोह 11 अक्टूबर को, समाजसेवा की नई दिशा में कदम
- विद्युत विभाग के शाहपुरा एईएन एपीओ, अमर्यादित व्यवहार की मिली थी शिकायत
- नीमराना में भव्य श्रीराम शोभायात्रा ने भक्तों को भावविभोर किया
- नीमराना में NSUI उपाध्यक्ष राहुल झांसला का भव्य स्वागत