
न्यूज चक्र नीमराना। शहर के नजदीकी गांव नाघौड़ी में श्री श्याम बाबा का विशाल भंडारा आयोजित हुआ। भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण कर बाबा के दर मत्था टेक मनौती मांगी।

समाजिक कार्यकर्ता विनोद सैन ने बताया कि कार्यक्रम के तहत आज शाम को बाबा का विशाल जागरण भी आयोजित होगा । विशाल जागरण में जयदीप यादव एंड पार्टी की ओर से बाबा का गुणगान किया जाएगा।

जिसमें छैला एवं छेली, आशीष यादव , हरदेव सहित तन्नु म्यूजिकल ग्रुप की ओर से बाबा के एक से बढ़कर एक भजनों से बाबा को रिझाया जाएगा।

Categories: