News Chakra

कोटपूतली से प्रकाशित हिन्दी समाचार पत्र की अधिकृत वेबसाईट

Behror: झूठी बातों से माइलेज नहीं मिलेगा जनता हमारे साथ- विधायक बलजीत

Behror mla Baljeet yadv

बहरोड भाजपा नेता मोहित यादव मामले पर विधायक ने किया वीडियो जारी

न्यूज चक्र, कोटपूतली। बहरोड (Behror ) भाजपा नेता मोहित यादव पर हमले की खबर पर बहरोड़ विधायक बलजीत यादव ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में विधायक बलजीत ने भाजपा नेता पर हुए हमले को झूठा और जनता को भ्रमित करने वाला बताया है, साथ ही यह कहा है कि यह हमला नहीं एक्सीडेंट है जिसे हमले का नाम दिया गया है। एक्सीडेंट को हमला बताकर बहरोड की छवि खराब करने की कोशिश है जिसे कामयाब नहीं होने दिया जाएगा।

हालांकि भाजपा नेता पर हमला हुआ है या एक्सीडेंट यह तो पुलिस जांच के बाद ही सामने आ पाएगा। फिलहाल बहरोड की राजनीति के दोनों दिग्गज नेता एक बार फिर आमने सामने नजर आ रहे हैं। सुनिए, सोशल मीडिया पर जारी इस वीडियो में विधायक बलजीत यादव ने क्या कहा है।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ने के लिए, अपना नाम लिखकर send करें।