
न्यूज़ चक्र, जिला कोटपूतली – बहरोड़. भारत विकास परिषद शाखा बहरोड़ द्वारा चलाए जा रहे पर्यावरण सप्ताह के अंतर्गत रविवार को हनुमान सर्किल पुराने बस स्टैंड पर कपड़े के बैग वितरित कर आमजन को प्लास्टिक यूज़ नहीं करने का आग्रह किया तथा कपड़े के बैग देकर यह भी संदेश दिया कि प्लास्टिक हमारे जीवन में कितना खतरनाक है।
कार्यक्रम संयोजक डॉ. जे. आर. राव ने बताया कि भारत विकास परिषद शाखा बहरोड़ 29 वर्षों से समाज में विभिन्न तरह सामाजिक गतिविधियां आयोजित करती है। जिसमें पर्यावरण को लेकर भारत विकास परिषद अग्रणी है। वृक्षारोपण करना, पर्यावरण को लेकर संदेश, प्लास्टिक मुक्त बहरोड इत्यादि कार्य समय समय पर आयोजित किये जाते है। प्रांतीय प्रकल्प प्रमुख पर्यावरण दीनदयाल खंडेलवाल द्वारा पिछले वर्ष भी बड़ी संख्या में वृक्षारोपण करवाया गया था।
सीएम ने कहा, कोटपूतली- बहरोड जिला घोषित होने पर मुझे भी हुई खुशी, जल्दी मिलेगा जिले का लाभ
इस दौरान कार्यक्रम में अध्यक्ष विपिन शर्मा, सचिव रामकिशन शर्मा, कोषाध्यक्ष नरेंद्र यादव, प्रांतीय प्रकल्प प्रमुख अनिल सेठ, पूर्व अध्यक्ष प्रेमचंद सेन, कमलेश सोनी, भीम भारद्वाज, विकेश यादव, देवेंद्र यादव, वीरेंद्र वर्मा, धर्मवीर प्रजापत, हीरा लाल प्रजापत, महावीर प्रजापत, रक्तवीर राकेश जयपाल, गुलाब चंद प्रजापत, भवानी, तमोली, विनय गौड़, विजय पाल यादव, जगदीश हलवाई सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
- पत्नी की हत्या के आरोपी की हाई कोर्ट से जमानत, 20 नवंबर 2020 को पत्नी की हत्या कर शव को बांधकर नाली में पटका था
- नीमराना हाईवे की सर्विस लाइन पर पड़ा मिला अज्ञात व्यक्ति का शव
- नीमराना में एडीजे कोर्ट की मांग को लेकर 77 दिन का अनशन समाप्त
- मैड कुंडला पंचायत समिति गठन की मांग को लेकर ग्रामीणों का जोरदार प्रदर्शन
- MCMS कार्यकारिणी की बैठक, तहसील स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह 15 जून को होगा आयोजित, आवेदन 28 अप्रैल से शुरू
Discover more from News Chakra
Subscribe to get the latest posts sent to your email.