Cooch Behar Trophy | युवराज सिंह का 25 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा, प्रखर चतुर्वेदी ने बनाएं नाबाद 404 र…

Cooch Behar Trophy %E0%A4%AF%E0%A5%81%E0%A4%B5%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%9C %E0%A4%B8%E0%A4%BF%E0%A4%82%E0%A4%B9 %E0%A4%95%E0%A4%BE 25 %E0%A4%B8%E0%A4%BE%E0%A4%B2 %E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%A8%E0%A4%BE


Prakhar Chaturvedi Cooch Behar Trophy
प्रखर चतुर्वेदी (PIC Credit: BCCI X)

Loading

शिवमोगा: कर्नाटक के प्रखर चतुर्वेदी (Prakhar Chaturvedi) ने सोमवार को यहां मुंबई के खिलाफ 636 गेंद में नाबाद 404 रन की पारी खेलकर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का अंडर-19 कूच बेहार ट्रॉफी (Cooch Behar Trophy) फाइनल में सर्वोच्च स्कोर का 25 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा।

भारत के पूर्व स्टार बल्लेबाज युवराज ने 1999 में बिहार के खिलाफ फाइनल में पंजाब के लिए 358 रन की पारी खेली थी। भारत की विश्व कप विजेता टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी उस समय बिहार की टीम का हिस्सा थे। भारत के इस शीर्ष अंडर-19 टूर्नामेंट में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड विजय जोल के नाम है जिन्होंने 2011-12 में असम के खिलाफ महाराष्ट्र के लिए नाबाद 451 रन की पारी खेली थी। प्रखर ने अपनी पारी में 46 चौके और तीन छक्के मारे।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, ‘‘मुंबई के खिलाफ नाबाद 404 रन की पारी खेलकर कर्नाटक के प्रखर चतुर्वेदी कूच बेहार ट्रॉफी के फाइनल में 400 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने।”

यह भी पढ़ें

प्रखर की मैराथन पारी से कर्नाटक ने मुंबई के 380 रन के जवाब में आठ विकेट पर 890 रन बनाकर पहली पारी के आधार पर बढ़त हासिल की। मैच ड्रॉ रहा। कर्नाटक के लिए हर्षील दमानी ने भी 179 रन की पारी खेली। प्रखर के 400 रन के आंकड़े को पार करने के बाद दोनों कप्तान मैच ड्रॉ कराने पर सहमत हो गए। (एजेंसी)


PC : enavabharat
News Chakra

    Discover more from News Chakra

    Subscribe to get the latest posts sent to your email.

    Categories:
    NEWS CHAKRA