
न्यूज चक्र, कोटपूतली। केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार को कोटपूतली आयेंगे। वे यहां राजकीय एलबीएस पीजी महाविद्यालय में हैलीकाप्टर से पहुंचकर डाबला रोड़ स्थित सत्यम गार्डन में भाजपा प्रत्याशी हंसराज पटेल के समर्थन में सुबह 9 बजे आम सभा को संबोधित करेंगे।

भाजपा के कोटपूतली प्रत्याशी हंसराज गुर्जर ने बताया कि राजनाथ सिंह की सभा को लेकर शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। इधर, रक्षा मंत्री की सभा को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जगह जगह पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।
Categories: