जिला कोटपूतली बहरोड प्रभारी सचिव शिव प्रसाद नकाते मंगलवार को कोटपूतली के दौरे पर रहे। यहां उन्होंने करीब 3 घंटे तक कलेक्टर कल्पना अग्रवाल सहित प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा, शिक्षा व अन्य मुद्दों पर फीडबैक लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

screenshot 2024 05 28 22 31 41 09 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e75727727275319874492

प्रभारी सचिव शिव प्रसाद नकाते ने सभी एसडीएम व प्रशासनिक अधिकारियों को रात्रि चौपाल आयोजित कर स्थानीय समस्याओं को जानने व उनका निराकरण करने का निर्देश दिया। साथ ही खाद्य पदार्थों के सैंपल बढ़ाने और मिलावटी वस्तु पाई जाने पर संबंधित विक्रेता व निर्माता पर न्यूनतम 1 लाख जुर्माना व दोबारा मिलावट पकड़े जाने पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने की बात कही।

प्रभारी सचिव शिव प्रसाद नकाते ने गर्मी के मौसम को देखते हुए आमजन को लू व ताब घात से सतर्क रहने के लिए जागरुक करते हुए आवश्यक चिकित्सा सुविधा दुरुस्त रखने की बात कही। तो वहीं आगामी बारिश के मौसम को देखते हुए पर्यावरण संरक्षण व जल संरक्षण की दिशा में तेजी से काम करने के निर्देश दिए।

नकाते ने जलदाय विभाग को जल जीवन मिशन के कार्यों को प्राथमिकता देते हुए तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए।
इस दौरान प्रभारी सचिव शिव प्रसाद नकाते ने बीडीएम जिला अस्पताल का निरीक्षण किया साथ ही व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

screenshot 2024 05 28 22 32 21 48 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e78493241867965388580

बैठक के बाद मीडिया को ब्रीफ करते हुए प्रभारी सचिव नकाते ने बताया कि गुड गवर्नेंस देना सरकार का लक्ष्य है और इसलिए भ्रष्टाचार व अन्य समस्याओं का समाधान करते हुए आमजन को त्वरित राहत देने पर कार्य करने की प्लानिंग बनाई गई है।