जिला कोटपूतली बहरोड़ : हरसौरा थाना पुलिस ने धरे 2 बदमाश, एक से अवैध हथियार भी बरामद
न्यूज़ चक्र। जिला कोटपूतली बहरोड़ की हरसौरा थाना पुलिस ने रविवार को बदमाशों के ख़िलाफ़ कारवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया किया है। दोनों गिरफ़्तार युवक आदतन अपराधी है, दोनों के ख़िलाफ़ विभिन्न थानों में संगीन मामले दर्ज है।
हरसौरा थानाधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि एक अवैध देशी पिस्टल के साथ एक 26 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है, जिस पर अलग- अलग थानों में करीब 17 मामले दर्ज हैं। थाना क्षेत्र के मुगलपुर निवासी महेश पुत्र हुकमचंद गुर्जर को पुलिस टीम गठित कर उसके घर के समीप गिरफ्तार किया गया।
थानाधिकारी ने बताया कि इसी तरह न्यायालय से वांछित चल रहे आरोपी गुरदयाल उर्फ बिल्लु पुत्र मानसिंह मेघवाल को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी आदतन अपराधी है, जिसके खिलाफ अलग – अलग थानों में करीब 9 मामले दर्ज हैं। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
0 Comment