न्यूज़ चक्र। जिला कोटपूतली बहरोड़ की हरसौरा थाना पुलिस ने रविवार को बदमाशों के ख़िलाफ़ कारवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया किया है। दोनों गिरफ़्तार युवक आदतन अपराधी है, दोनों के ख़िलाफ़ विभिन्न थानों में संगीन मामले दर्ज है।

image editor output image 1929605939 17336571693428358008051031282735

हरसौरा थानाधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि एक अवैध देशी पिस्टल के साथ एक 26 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है, जिस पर अलग- अलग थानों में करीब 17 मामले दर्ज हैं। थाना क्षेत्र के मुगलपुर निवासी महेश पुत्र हुकमचंद गुर्जर को पुलिस टीम गठित कर उसके घर के समीप गिरफ्तार किया गया।

image editor output image 576731487 17336571961538262897784319800217

थानाधिकारी ने बताया कि इसी तरह न्यायालय से वांछित चल रहे आरोपी गुरदयाल उर्फ बिल्लु पुत्र मानसिंह मेघवाल को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी आदतन अपराधी है, जिसके खिलाफ अलग – अलग थानों में करीब 9 मामले दर्ज हैं। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।