न्यूज चक्र, कोटपूतली। शहर के लाल बहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय के हिंदी विभाग विभागाध्यक्ष डॉ. सत्यवीर सिंह को साहित्य सुधाकर सम्मान से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार डॉ. सत्यवीर सिंह को राष्ट्र भाषा हिंदी और हिंदी साहित्य में अनुपम योगदान को देखते हुए दिया गया है।

आपको बता दें कि डॉ. सत्यवीर सिंह ने महाविद्यालय के हिंदी विभाग में हिंदी भाषा और साहित्य के लिए अनेक नवाचार किए हैं। विगत कोराना काल में आनलाइन शिक्षा की अनुपम पहल की गई। जिसकी संपूर्ण राजस्थान ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर उन कार्यों की सराहना की गई है। पुस्तक लेखन के साथ ही देश की प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में सिंह के अनेक शोध पत्र भी प्रकाशित हुए हैं।
हेल्थ केयर: मोटा अनाज बनाएगा सेहत, जानिए कैसे !

kotputli: फिर उतरा नगर परिषद का दस्ता, फिर गरजी जेसीबी- एलएनटी
आपको बता दें कि साहित्य मंडल, नाथद्वारा (राजसमंद) ने भगवती प्रसाद देवपुरा स्मृति समारोह 2023 के अंतर्गत डॉ. सत्यवीर सिंह को साहित्य सुधाकर की उपाधि से विभूषित किया है। साहित्य मंडल नाथद्वारा राजस्थान की बहुत पुरानी साहित्यिक संस्था है जिसकी स्थापना 1937 में हुई।
- राजकीय सम्मान की माँग में उठा जन आक्रोश: सीमा सड़क संगठन के जवान की हृदयविदारक विदाई
- मोलावास गांव के बाबा लाल दास मंदिर में चोरी की वारदात
- पूर्व सांसद व स्वतंत्रता सेनानी लाला काशी राम की पुण्यतिथि पर 275 छात्रों को बांटे गए विशेष स्कूल बैग्स, ‘बर्न मुक्त ग्राम’ संदेश बना अनोखी पहल
- यूको बैंक द्वारा कोटपूतली में एग्री एवं रिसोर्स कार्निवल का आयोजन
- नीमराणा में असिस्टेंट बुक कीपर प्रशिक्षण का समापन और कृषक संगोष्ठी का आयोजन