News Chakra

Screenshot 20221130 162909 Gallery

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। 21 अप्रैल 2022 को कोटपूतली नगर पालिका को नगर परिषद घोषित करने के बाद, नगर परिषद की वर्तमान सीमा में 15 ग्राम पंचायतों को शामिल करने के आदेश संयुक्त शासन विभाग के निदेशक एवं संयुक्त सचिव हृदेश कुमार शर्मा ने आज जारी कर दिए हैं। विभाग की ओर से जारी किए गए आदेश के अनुसार कोटपूतली की 15 राजस्व ग्राम पंचायतों को इसमें शामिल किया गया है।

इस आदेश के अनुसार राजस्व ग्राम पंचायत पनियाला का संपूर्ण सीमा क्षेत्र व खेड़की वीरभान का राजस्व ग्राम खेड़की मुक्कड़, कालूहेड़ा व बिंजाहेड़ा, सांगटेड़ा का राजस्व ग्राम सागटेड़ा व शेखुपुर, ग्राम पंचायत रामसिंहपुरा का राजस्व ग्राम रामसिंहपुरा, चानचकी व खरखडी, ग्राम पंचायत खेड़की वीरभान का राजस्व ग्राम खेड़की वीरभान व बासडी ग्रामीण, ग्राम पंचायत बामनवास का राजस्व ग्राम बामनवास, गोपीपुरा व बूचाहेडा ग्रामीण शामिल किया गया है।


सर्दियों में ब्यूटी टिप्स : रसोई में छिपा है सुंदरता का ख़जाना !

इसी तरह ग्राम पंचायत जगदीशपुरा का राजस्व ग्राम जगदीशपुरा, श्याम नगर व भोजावास, ग्राम पंचायत चतुर्भुज का राजस्व ग्राम चतुर्भुज, टापरी, बड़ाबास ग्रामीण व बालावास ग्रामीण, ग्राम पंचायत सरूण्ड का राजस्व ग्राम सरूण्ड संपूर्ण पंचायत सीमा क्षेत्र नए नगर परिषद सीमा में शामिल किया गया है। इनके अलावा ग्राम पंचायत कांसली का राजस्व ग्राम कांसली व फतेहपुरा कलां, ग्राम पंचायत मोहनपुरा का राजस्व ग्राम मोहनपुरा व मेहरमपुर राजपूत, ग्राम पंचायत सुन्दरपुरा का राजस्व ग्राम सुंदरपुरा संपूर्ण ग्राम पंचायत क्षेत्र, ग्राम पंचायत कल्याणपुरा खुर्द का राजस्व ग्राम कल्याणपुरा खुर्द, राहेडा व पूतली, ग्राम पंचायत अमाई का राजस्व ग्राम अमाई व खुर्दी का संपूर्ण पंचायत क्षेत्र और ग्राम पंचायत गोनेडा का राजस्व ग्राम गोनेडा व केशवाना गुर्जर को नगर परिषद क्षेत्र में तुरंत प्रभाव से शामिल करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

Rajasthani Dupatta खरीदें…

इस आदेश के साथ ही नगर परिषद कोटपूतली की वर्तमान सीमा, पूर्व की सीमा के साथ- साथ इन ग्राम पंचायतों में सम्मिलित संपूर्ण राजस्व ग्रामों की सीमा क्षेत्र में शामिल हो जाएगी। सभी ग्राम पंचायतों को राजस्व गांव का संपूर्ण रिकॉर्ड कोटपूतली नगर परिषद आयुक्त को अभिलंब संभलाने के आदेश जारी किए गए हैं।

नगर परिषद आयुक्त फतेह सिंह मीणा ने बताया कि नगर परिषद की सीमाओं में विस्तार किया गया है, इससे सम्बन्धित क्षेत्रों के निवासी नगरीय सुविधाओं व योजनाओं का लाभ ले पाएंगे।

हमें Google News पर Follow करें

    Categories:
    NEWS CHAKRA