News Chakra

बर्डोद (न्यूज चक्र) संजय हिंदुस्तानी। बर्डोद के गोपाल जी सेवा संस्थान द्वारा एक जरूरतमंद कन्या अमीषा खंडेलवाल की 7 जून को होने वाली शादी में सहयोग किया गया। अमीषा प्रागपुरा की रहने वाली है उन्हें गोपाल सेवा संस्थान की तरफ से ₹5100 का चेक दिया गया और अनुपमा शर्मा एवं संगीता शर्मा की तरफ से साड़ी एवं कपड़े उपहार में दिए गए।

img 20250604 165019307 hdr4952221640804068848

इस दौरान राजू खंडेलवाल, मंदिर के पुजारी प्रेम प्रकाश, अमीषा की बहन खुशी और प्रेस क्लब बहरोड़ के अध्यक्ष संजय हिंदुस्तानी भी मौजूद रहे।

    Categories:
    Avatar photo
    संजय हिंदुस्तानी,
    जर्नलिस्ट एन्ड ब्लॉगर,
    MBA/BJMC, अध्यक्ष प्रेस क्लब बहरोड़

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *