
ग्राम हरसोरा में गुरुवार की रात पिकअप सवार लोगों से मारपीट की घटना में हो गई थी एक युवक की मृत्यु
न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। जिला कोटपूतली बहरोड के थाना क्षेत्र हरसोरा के ग्राम नरोला में गुरुवार रात्रि को पिकअप सवार युवक की संदिग्ध मौत मामले में निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर मृतक के परिजन शनिवार को भी दिनभर हरसोरा थाना क्षेत्र पर डटे रहे। वहीं शुक्रवार सुबह से यह घटना सोशल मीडिया व मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर माॅब लिंचिंग के समाचार के रूप में लगातार प्रसारित होती रही। … तो वहीं मृतक के परिजनों ने भी अज्ञात लोगों के द्वारा भीड़ के रूप में युवक की हत्या करने का आरोप लगाते हुए इसे माॅब लिंचिंग बताया है।
हरसोरा ‘मॉब लिंचिंग’ प्रकरण : क्या है पूरा मामला
पुलिस व परिजनों के अनुसार 17 अगस्त, गुरुवार की रात पिकअप सवार तीन युवक हरसोरा के नजदीक एक गांव में लकड़ी काटने गए थे। जहां वन विभाग की टीम आने की भनक लगने के बाद रात करीब 10:00 बजे वहां से खाली पिकअप लेकर ही निकल पड़े। बताया जा रहा है कि इस दौरान वन विभाग की एक जीप पिकअप के पीछे लग गई। जिससे घबराकर पिकअप सवार लोगों ने पिकअप को नरोला गांव की ओर मोड़ दिया। लेकिन इसी दौरान पिकअप के आगे एक जेसीबी आ गई।

परिजनों ने आरोप लगाया है कि जेसीबी में कुछ लोग सवार थे साथ ही जीप में करीब 8 लोग सवार थे, जिन्होंने मिलकर पिकअप सवार युवकों पर हमला कर दिया। इस मामले में वसीम नाम का युवक गंभीर घायल हो गया जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
घटना के बाद यह समाचार माॅब लिंचिंग की घटना के रूप में आसपास के क्षेत्र में तेजी से फैल गया। कुछ सोशल प्लेटफॉर्म पर इसे हिंदू- मुस्लिम झगड़े के रूप में भी प्रसारित किया जाने लगा। हरियाणा के नूंह प्रकरण को देते हुए जिला पुलिस प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल सहित आसपास के क्षेत्र में पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया। जिला पुलिस प्रशासन द्वारा जहां एक तरफ सोशल प्लेटफॉर्म पर नजर रखी जा रही थी तो वही पुलिस प्रशासन ने अपनी जांच में भी तेजी दिखाई और घटना को लेकर 10 लोगों को डिटेन कर पूछताछ शुरू कर दी।
मामले को लेकर क्या है वर्तमान स्थिति
घटना के खुलासे को लेकर जिला पुलिस जहां जांच में जुटी हुई है वहीं मृतक के परिजन आज हरसोरा थाने पर निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर बैठे रहे, साथ ही मृतक के परिवारजनों को नौकरी व मुआवजा देने की भी मांग रखी।

इधर जिला एसपी रंजीता शर्मा ने मोब लिंचिंग की खबरों को खारिज करते हुए बताया है कि मृतक युवक के शरीर पर किसी हथियार के निशान हैं जिनका खुलासा पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में ही हो पाएगा। लेकिन फिलहाल इसे मॉब लिंचिंग के रूप में परिभाषित नहीं किया जा सकता। प्रकरण को लेकर गंभीरता से जांच की जा रही है। जल्दी ही मामले का खुलासा किया जाएगा। एसपी रंजीता शर्मा ने आमजन से अपील की है कि इसे मॉब लिंचिंग की घटना से जोड़कर न देखा जाए।
- नीमराना हाईवे की सर्विस लाइन पर पड़ा मिला अज्ञात व्यक्ति का शव
- नीमराना में एडीजे कोर्ट की मांग को लेकर 77 दिन का अनशन समाप्त
- मैड कुंडला पंचायत समिति गठन की मांग को लेकर ग्रामीणों का जोरदार प्रदर्शन
- MCMS कार्यकारिणी की बैठक, तहसील स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह 15 जून को होगा आयोजित, आवेदन 28 अप्रैल से शुरू
- गोपी लाल जी प्राचार्य तथा राकेश सिंह प्राध्यापक बने, ग्रामीणों एवं स्कूल स्टाफ ने किया सम्मान
Discover more from News Chakra
Subscribe to get the latest posts sent to your email.