
न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। शहर के श्री कृष्णा ब्लड बैंक सैंटर में निकटवर्ती ग्राम कल्याणपुरा खुर्द निवासी प्रबंधक राजेन्द्र कसाना का दिल्ली से आये सुरेश वानिगोता, रमेश मोनूत, राजेश रामपुरिया, गौतम बाफना ने उत्कृष्ट कार्य करने पर रुद्राक्ष माला पहनाकर व पुरूस्कार देकर सम्मानित किया।
आपको बता दें कि कसाना को पूर्व में दो बार गुर्जर गौरव अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है। कसाना जरूरतमंदों की मदद में हर सम्भव जुटे रहते है। इस दौरान ब्लड बैंक स्टॉफ मौजूद रहा।
- कोटपूतली : इंक्रेडिबल इंडिया थीम से सजा हंस इंटरनेशनल स्कूल का मंच
- कोटपूतली: जिला अभिभाषक संघ के चुनाव सम्पन्न, बजरंग लाल शर्मा (द्वितीय) अध्यक्ष निर्वाचित
- कांसली–शुक्लावास मार्ग क्षतिग्रस्त, धरने पर ग्रामीण, भारी वाहन बंद करने की मांग
- कोटपूतली: किसानों का पुरजोर विरोध, अन्नदाता हुंकार रैली का आव्हान
- कोटपूतली पुलिस ने एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत की कार्रवाई, 14 गिरफ्तार



