News Chakra

कोटपूतली से प्रकाशित हिन्दी समाचार पत्र की अधिकृत वेबसाईट

दिल्ली से कोटपूतली आकर किया कसाना का सम्मान

FB IMG 1668959906036

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। शहर के श्री कृष्णा ब्लड बैंक सैंटर में निकटवर्ती ग्राम कल्याणपुरा खुर्द निवासी प्रबंधक राजेन्द्र कसाना का दिल्ली से आये सुरेश वानिगोता, रमेश मोनूत, राजेश रामपुरिया, गौतम बाफना ने उत्कृष्ट कार्य करने पर रुद्राक्ष माला पहनाकर व पुरूस्कार देकर सम्मानित किया।

आपको बता दें कि कसाना को पूर्व में दो बार गुर्जर गौरव अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है। कसाना जरूरतमंदों की मदद में हर सम्भव जुटे रहते है। इस दौरान ब्लड बैंक स्टॉफ मौजूद रहा।