न्यूज़ चक्र, कोटपुतली। श्री जयसिंह गौशाला की कार्यकारिणी के चुनाव , चुनाव अधिकारी सुरेश मोठुका की देखरेख में हुए । कार्यकारिणी में मौजीराम गुर्जर को संरक्षक , सुरेश पायोनियर को अध्यक्ष , रोहिताश सैनी व महेन्द्र को उपाध्यक्ष , नंदलाल जोशी को महामंत्री , दिनेश राठौड़ को मंत्री , सुरेन्द्र बालास्या को कोषाध्यक्ष व कुलदीप जोशी को कोष परीक्षक चुना गया ।
सदस्यों में कुलदीप बंसल , मनोज गौड़ , विक्रम शर्मा , रामचन्द्र सैनी , कमल किशोर गुप्ता , घनश्याम अथोनिया , नरेश अग्रवाल , लालाराम कांवर , जुगल किशोर शर्मा , नरेश शर्मा , मुकेश सराधना , राजू पायला , हंसराज योगी आदि को चुना गया।
- रक्षाबंधन पर भी जारी रहा एफआरटी कार्मिकों का कार्य बहिष्कार, बिजली व्यवस्था प्रभावित
- रिवाला धाम मलपुरा में श्रावणी उपाकर्म पर्व पर उपनयन एवं वेदारंभ संस्कार संपन्न
- दौलतसिंहपुरा के अमन ने ताइक्वांडो में जीता गोल्ड मेडल, अब नेशनल में दिखाएगा दम
- बानसूर हत्याकांड का मुख्य आरोपी कृष्ण पहलवान गिरफ्तार, भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद
- कोटपूतली में 11 अगस्त को होगा प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला