IND vs AUS 2nd T20 Surykumar Yadav

सूर्यकुमार यादव

Loading

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज (IND vs AUS T20 Series) खेली जा रही रही है। आज 26 नवंबर को इस सीरीज का दूसरा (IND vs AUS 2nd T20) मुकाबला तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाला है। सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के अगुवाई में भारत (Team India) ने इस सीरीज का पहला मुकाबला शानदार तरीके से जीतकर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। ऐसे में आज टीम इंडिया एक और जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

दूसरे टी20 मुकाबले में सबकी नजरें भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव पर होंगी। क्योंकि जैसे ही सूर्या आज के मुकाबले में 79 रन बनाते हैं, वैसे ही उनके नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा। वह टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 2 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। यह रिकॉर्ड फिलहाल पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के नाम है। दोनों ही खिलाड़ियों ने 52-52 पारियों में ये उपलब्धि हासिल की थी।

यदि सूर्यकुमार इस मैच में अर्धशतकीय पारी खेलते हैं तो वह एक और बड़ा रिकॉर्ड बनाएंगे। दरअसल, सूर्या लगातार चार टी20 इंटरनेशनल मैचों में अर्धशतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। वह उन पांच भारतीय क्रिकेटरों में शामिल हो जाएंगे जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में लगातार तीन अर्धशतक जड़े हैं।

भारत की संभावित प्लेइंग-11

ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार।

यह भी पढ़ें

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग-11

मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, जोश इंग्लिश, एरोन हार्डी, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर/कप्तान), सीन एबॉट, नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडॉर्फ, एडम जाम्पा।



PC : enavabharat

News Chakra